बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

एक मंच पर दिखे जोगी और जूदेव

कोटा शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार एक मंच पर दिखे जोगी और जूदेव, पुरानी स्मृतियां हुई ताजी


एक मंच पर दिखे जोगी और जूदेव
मनीष शर्मा
बिलासपुर। कोटा में आयोजित जनपद पंचायत शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक रहा । यहां हिंदुत्व के ध्वजवाहक भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी ने पहली बार मंच साझा किया। आज का यह शपथ ग्रहण समारोह और भी कई मायनों में यह समारोह यादगार रहा। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोहर राज एवं उपाध्यक्ष सुमन जायसवाल ने शपथ लिया । मंच पर प्रदेश के दो कद्दावर चेहरे डॉ रेणु जोगी और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को एक साथ देख कर एक तरफ जहां प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है वहीं कई कयास भी लगाए जा रहे हैं ।


वैसे भी कोटा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रदेश में अलग स्थान रखती है । यहां अपने उद्बोधन में डॉक्टर श्रीमती जोगी ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए बिलासपुर लोकसभा चुनाव के उस मुकाबले को भी याद किया जो उनके और स्वर्गीय जूदेव के बीच हुआ था।


डॉक्टर रेणु जोगी मंच पर भावुक हो गई
डॉक्टर रेणु जोगी ने उल्लेख किया कि इस लोकसभा चुनाव में स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जुदेव द्वारा मुझे 20, हजार मतों से पराजित किया गया था । राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद जिस तरह स्वर्गीय जूदेव ने एक महिला राजनेता होने और व्यक्तिगत तौर पर उन्हें जो आदर और सम्मान दिया था उसे याद कर डॉक्टर रेणु जोगी मंच पर भावुक हो गई । इस अवसर पर कोटा विधायक डॉ रेनू योगी ने सभी निर्वाचित जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को हमेशा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।


उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि कोटा क्षेत्र मेरे पिताजी का कर्म क्षेत्र है और इस क्षेत्र के लिए प्राण, तन, मन समर्पित रहेगा और हमेशा क्षेत्र के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दूंगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोटा क्षेत्र की एक आवाज पर वे उपलब्ध हो जाएंगे । श्री जूदेव ने कहा कि जब भी कोटा क्षेत्र को उनकी जरूरत पड़े तो वे बेहिचक उन्हें आदेश करें । वे अवश्य आएंगे और यथासंभव समाधान खोज निकालेंगे।


इस कार्यक्रम में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ,उपाध्यक्ष मोहित जयसवाल, राम लाल साहू , अमृता प्रदीप कौशिक नरेंद्र गोस्वामी उषा गोस्वामी प्रदीप कौशिक तिरिथ यादव दुर्गेश साहू राजू साहू राजेश कश्यप सतीश गुप्ता राजेश तिवारी अनमोल झा शेखर अग्रवाल राजू सिंह धनंजय गोस्वामी नितेश जायसवाल मनीष टाक ऋषभ चतुर्वेदी महर्षि बाजपेयी व बड़ी संख्या में जुदेव सैनिक एवं क्षेत्र और भारतीय जनता पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...