मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

दिल्ली विधानसभा में 50 प्लस रहेगी आप

टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 54-60 सीटें मिल रही हैं। बीजेपी 10-14 सीटों पर जीत दर्ज कर पाएगी, जबकि कांग्रेस बमुश्किल से 2 सीटें जीत पाएगी। सर्वे में कहा गया है कि अगर आज फिर से दिल्ली में लोकसभा चुनाव हो तो बीजेपी एकबार फिर से क्लीन स्वीप करेगी और सातों सीट पर जीत दर्ज करेगी।


नई दिल्ली। दिल्ली में एकबार फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बन सकती है। टाइम्स नाउ-IPSOS ऑपिनियन पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) बेहद मजबूत है और इस चुनाव में उसे 54-60 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, बीजेपी को 10-14 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। पोल में कांग्रेस को भी 2 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। पोल के अनुसार अगर दिल्ली में अभी लोकसभा चुनाव हुए तो सभी 7 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है।
आप को 52 फीसदी वोट का अनुमान


आप को 52% वोट मिलने का अनुमान है जबकि, बीजेपी को 34% वोट मिल सकता है। अगर पोल के अनुमान सीटों में तब्दील होते हैं तो आपको 60 तक सीटें मिल सकती हैं। हालांकि 2015 चुनाव के मुकाबले आप के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का नुकसान है जबकि बीजेपी को भी 1.7 प्रतिशत वोटों का नुकसान होता दिख रहा है।


पीएम पद के लिए मोदी पसंदीदा उम्मीदवार
अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 46% वोट मिल सकते हैं जबकि आप को 38% वोट मिल सकता है। नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार हैं। पोल के अनुसार 75% वोट के साथ मोदी पीएम पद की पहली पसंद हैं जबकि राहुल गांधी 8% लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर हैं।



71 फीसदी ने माना CAA पर सरकार का फैसला सही
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में पूछे गए सवाल पर 71% लोगों का मानना था कि केंद्र सरकार ने सही कदम उठाया है। इसके अलावा 52% लोग शाहीन बाग धरना के खिलाफ हैं जबकि 25% लोग प्रदर्शनकारियों के समर्थन में दिखे। बाकी 24% लोगों ने इस बारे में अपनी कोई राय नहीं दी।


7321 सैंपल के आधार पर सर्वे रिपोर्ट
टाइम्स नाउ-IPOS के इस सर्वे में 7,321 लोगों की राय ली गई और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चुना गया। लोगों की राय 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच लिए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...