गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

आदिवासी छात्र-छात्राओं का लखनऊ दौरा

रिपोर्ट-हरदीप छाबड़ा 


अंबागढ़ चौकी- क्षेत्रीय मुख्यालय (बैगलुरू) न.वि.अ., भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप-महानिरीक्षक श्री संजय कोठारी के मार्ग दर्शन एवं 38वीं. वाहिनी के सेनानी श्री नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित जिला राजनांदगांव मे तैनात 38 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा जनकल्याण कार्यक्रम के तहत वाहिनी के कार्यक्षेत्र से लखनऊ भ्रमण के लिए 28 आदिवासी छात्र-छात्राओं (13 छात्र व 15 छात्राए) का चयन किया गया एवं दिनांक 13.02.20 को सामरिक मुख्यालय में एकत्रित कर नेहरु युवा केन्द्र, राजनांदगांव भेजा गया।


सभी चयनित छात्र-छात्राओं को दिनांक 15.02.20 से 21.02.20 तक लखनऊ के विभिन्न ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलोें का निःशुल्क भ्रमण कराया जायेगा तथा देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी छात्र-छात्राओं से सांस्कृतिक मूल्यों का आदान प्रदान किया जायेगा। भ्रमण के लिए चयनित सभी छात्र-छात्राओं को डाॅं. मनोरंजन कुमार, सहायक सेनानीध् वैट., 38वी वाहिनी के द्वारा उचित मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया गया तथा भ्रमण से प्राप्त होने वाले शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराया गया एवं लखनऊ भ्रमण हेतु नेहरु युवा केन्द्र, राजनांदगांव (छ0ग0) के लिए रवाना किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...