सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

12वीं के बाद कई कोर्स में मिलेगा दाखिला

12वीं के बाद प्रवेश परीक्षा दे, इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन


अमित शर्मा


चंडीगढ़- नई दिल्ली। देशभर में छात्र 12वीं की परीक्षा के बाद कई राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। ये परीक्षा लाखों छात्रों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए छात्रों को पहला अनुभव प्रदान करती है। 


उच्च शिक्षा पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला आमतौर पर प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तय किया जाता है। देशभर में वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाएं जारी है और विभिन्न विषयों के लिए आवेदन प्रक्रियाएं या तो पूरी हो चुकी हैं, या चल रही हैं और कई अन्य अभी जल्द ही शुरू होने वाली है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जिनके द्वारा छात्र उच्च प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पा सकते हैं। जेईई मेन: यह प्रवेश परीक्षा 12वीं के छात्रों के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा सकते हैं। यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है। एक उम्मीदवार कितनी बार इस परीक्षा को दे सकता है, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यदि उम्मीदवार एक वर्ष में दोनों परीक्षा देता है, तो प्रवेश के लिए बेहतर स्कोर को माना जाता है।नीट: देश की एकल चिकित्सा प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) मई में आयोजित की जाती है। एम्स और JIPMER सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम या एमबीबीएस में प्रवेश नीट के स्कोर के माध्यम से होता है। एनसीएचएम जेईई: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (B.Sc. HHA) के कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों को 21 सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, 25 स्टेट गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और 24 प्राइवेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में दाखिला मिलता सकता है। आईसीएआर प्रवेश परीक्षा: 12वीं पास छात्र आईसीएआर की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा देते हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के लिए सर्वोच्च संस्थान है। चार्टेड अकाउंटेंसी: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा पेश किए जाने वाले सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए छात्र दाखिला ले सकते हैं। नवंबर में होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों को जून 30 तक और मई में होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों को 31 दिसंबर तक पंजीकरण करना होता है। 
एनडीए, नेवल अकेडमी परीक्षा: यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा थल सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रवेश के लिए और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए आयोजित की जाती है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा: विभिन्न विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जिसमें जेएनयू प्रवेश परीक्षा, डीयू प्रवेश परीक्षा, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) आदि शामिल हैं। परीक्षा की तारीखों की घोषणा आवेदन प्रक्रिया के साथ अलग से की जाती है। कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी): स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) 12वीं पास छात्रों को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स ऑफर करता है। कोर्स में बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक और बिजनेस एनवायरमेंट और करंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल जैसे विषय शामिल हैं। एसएससी सीएचएसएल: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए प्रमुख भर्ती परीक्षा में से एक संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा का आयोजन डाटा एंट्री, क्लर्क, अन्य पदों पर चयन के लिए किया जाता है। अन्य भर्ती परीक्षा: भारतीय रेलवे सहित कई सरकारी संगठन, नौकरियों की घोषणा करते हैं जिनके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में भाग ले सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...