बुधवार, 15 जनवरी 2020

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर डीएम की बैठक

कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के संबंध में कल की गयी समीक्षा बैठक।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन सेे संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ठोस अपशिष्ट के निपटान में आ रही समस्याओं का अनुश्रवण किया, जिसमें मुख्य समस्या डूब क्षेत्र एवं अनअथाॅराइज्ड काॅलोनी का ठोस अपशिष्ट निस्तारण मानकों के अनुसार नहीं होना पाया गया, जिसका मूल्यांकन अध्ययनों के आधार पर प्रशासनिक तथा तकनीकि दोषों के बारें में समीक्षा करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही करतेे हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ट निपटान के लिए संबंधित अधिकारी के द्वारा जवाबदेही सूचीबद्ध करके ससमय प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाये, जिससे संबन्धित विभागों से मुल्यांकन, अध्ययनों व मानकों के अनुसार संस्तुति होने के उपरान्त रिर्पोट शासन को उपलब्ध कराई जा सके और ठोस अपशिष्ट के निपटान में आ रही समस्या का निराकरण हो सके। श्री सिंह के द्वारा दादरी, जेवर, सदर, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण, रबुपुरा, बिलासपुर, जहाॅगीरपुरी से संबंधित अधिकारियों से ठोस अपशिष्ट के निपटान की जानकारी ली गयी और समस्या का निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय, जिला वन अधिकारी, संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा भाग लिया गया-जिला सूचनाधिकारी गौतमबुद्धनगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...