गुरुवार, 2 जनवरी 2020

समिति ने 15 कन्याओं का विवाह कराया

मां भगवती पूजा समिति ने 15वें निर्धन कन्या विवाह के अंतर्गत 11 निर्धन जोड़ों की सगाई की कराई सगाई,15 को शादी


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। मां भगवती पूजा समिति बेलीगंज फाटक द्वारा आगामी 14 जनवरी दिन मंगलवार को होने वाले 15 वे निर्धन कन्या विवाह समारोह के अंतर्गत मंगलवार को 11 निर्धन जोड़ों की सगाई की रस्म धूमधाम से विभिन्न आयोजनों के माध्यम से संपन्न कराई गई। सर्वप्रथम सभी जोड़ों द्वारा समिति की ओर से विशेष रूप से बनवाए गए 11 किलोकके केक को काटकर समिति के पदाधिकारियों एवं जोड़ों के अभिभावकों में वितरित किया गया। इसके पश्चात सभी जोड़ों ने समिति की ओर से दी गई अंगूठी को एक दूसरे को पहनाकर सगाई की रस्म अदायगी की। समिति द्वारा सभी जोड़ों को विवाह के अवसर पर पहनने वाले एक ही तरह के वैवाहिक परिधान प्रदान किए जिसमें कन्याओं को साड़ी ब्लाउज तथा वर को सूट प्रदान किए गए। समिति द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत 11 जोड़ो दिव्यांशी सोनी निवासी पुलिस लाइन चौराहा संग विश्व कुमार निवासी प्रगति पुरम, रोशनी साहू निवासी दीन शाह गौरा संग लव कुश निवासी उन्नाव, आरती मौर्या निवासी गदागंज व मुकेश मौर्य निवासी बाबूगंज, राधना निवासी जगतपुर संघ वीरेंद्र कुमार निवासी जगतपुर, अर्चना देवी निवासी गुरबख्शगंज संग अमरजीत यादव निवासी खीरों, रूपरानी निवासी महाराजगंज संग राजेश कुमार निवासी तेलिया कोट, सुषमा निवासी अमेठी संग कौशल निवासी हैदर गढ़, अनीता निवासी फुरसतगंज संग राम मिलन निवासी राही, मधुलिका निवासी सलोन व आशीष निवासी सोनिया नगर, नेहा साहू निवासी डील व दिनेश साहू निवासी प्रतापगढ़, पूजा सोनी निवासी बछरावां व अनमोल सोनी निवासी बछरावां को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के अनुसार सभी जोड़ों का शासन द्वारा वैवाहिक पंजीकरण भी इस बार कराया जाएगा, जिसके प्रभारी डॉ आर एन बैजल बनाए गए। इस आयोजन में अध्यक्ष व मुख्य व्यवस्थापक रत्नेश कुमार गुप्ता, महामंत्री एवं मुख्य सलाहकार महेश नारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, राधारमण अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, प्रेम नाथ गुप्ता सहित वैश्य समाज के जिला प्रभारी अतुल गुप्ता, जिला अध्यक्ष संदीप जैन, प्रभाकर गुप्ता, राजेश चंद्र अग्रवाल, गोपाल नारायण अग्रवाल, नरेश बिंदल आशीष गुप्ता संतोष मुरारका अश्विनी श्रीवास्तव पवन अग्रवाल भावेश अग्रवाल सहित समिति की महिला पदाधिकारी सुमन गुप्ता,मनीषा अग्रवाल अलका सिंह अंजली सिंह आशा बैजल यशोदा अग्रवाल सुधा गुप्ता नेहा जैन सहित समाजसेवी पूनम कपूर किरण गुप्ता रश्मि बंसल चंद्र प्रकाश गुप्ता गोपाल गुप्ता अजय बंसल सोम प्रकाश अग्रवाल रोहन बिंदल पल्लवी अग्रवाल आदि शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...