मंगलवार, 21 जनवरी 2020

सबसे पुराने सेक्टर की हालत देहात के जैसी

चंडीगढ़ शहर का सबसे पुराना सेक्टर-20, लेकिन हालात गांव जैसे


अमित शर्मा


चंडीगढ़। शहर के सबसे पुराने सेक्टर-20 की अगर बात करें तो आजादी के 72 साल के बाद भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सेक्टर-20 के हालात शहर के गांवों से बदतर हो चुके हैं। सेक्टर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे और पार्किग की समस्या से आए दिन यहां के लोग जूझ रहे हैं। प्रशासन और नगर निगम यहां की सुध तक लेने के लिए तैयार नहीं। सेक्टर-20 के रेजिडेंट्स लगातार अपनी समस्या नगर निगम और प्रशासन को बताते आ रहे हैं। लेकिन अफसरशाही पर कोई असर नहीं दिख रहा है। सेक्टर-20 की सड़कों की वर्षो से नहीं हुई रीकारपेटिग सेक्टर-20 में सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हैं। इन गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं। यहां के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की ओर से कई बार नगर निगम को सड़कों की रीकारपेटिग को लेकर कहा जा चुका है। लेकिन सेक्टर-20 की खस्ता हालत सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्किग की नहीं जगह, सड़कों पर लगता है जाम। सेक्टर-20 में लोगों को आए दिन पार्किंग की समस्या झेलनी पड़ती है। पार्किंग की पर्याप्त जगह न होने के कारण लोगों को मजबूरन अपनी गाड़ियां घर के बाहर सड़कों और पार्कों में खड़ी करनी पड़ती है, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और लोगों में भी विवाद होता है। वहीं, बच्चों के खेलने के लिए बने पार्कों में रेजिडेंट्स अपनी गाड़ियां पार्क करने के लिए मजबूर हैं। जिसकी वजह से बच्चों को पार्क में खेलने को नहीं मिलता। बच्चों के लिए जो पार्क बनाए गए हैं, उनमें नगर निगम द्वारा लगाए झूले टूट चुके हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए पार्क में बैठने के लिए लगे बेंच भी टूट चुके हैं। लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं देर रहा है। सेक्टर-20 में अकसर सीवरेज की प्रॉब्लम रहती है। ग्रीन बेल्ट में बच्चों के खेलने के लिए लगे झूले टूटे पड़े हैं। सड़के की हालत खस्ता हो चुकी है। सालों से सेक्टर-20 की सड़कों की रीकारपेटिग नहीं हुई है। रजेश गुप्ता, रेजिडेंट, सेक्टर-20 आजाद मार्केट में लोगों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं हैं। सेक्टर की बाकी सभी मार्केट में लोगों के बैठने के लिए बेंच लगे हैं। सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं, जिनसे हादसे हो रहे हैं। पार्किग की जगह न होने के कारण लोगों को अपने घरों के बाहर सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क करनी पड़ती है। जिसकी वजह से अकसर सेक्टर में ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। सोनू, रेजिडेंट, सेक्टर-20 सेक्टर-20 में मस्जिद के पास अकसर कूड़ा जमा रहता है। यहां सफाई नहीं की जाती है। जिसके कारण मस्जिद के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को बहुत दिक्कत होती है। लोगों को रोजाना पार्किंग के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हरमेल केसरी, रेजिडेंट, सेक्टर-20 सेक्टर-20 में जितने भी पार्क हैं, उनमें चूहों ने सुरंग बना ली हैं। जिसकी वजह से बच्चे पार्क में खेलने नहीं जाते हैं। पार्कों की मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं हो रही है। सेक्टर-20 ए की तरह सरोवर पथ पर गारबेज बिन में सफाई नहीं होती है। यहां से कूड़े नहीं उठाया जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...