बुधवार, 22 जनवरी 2020

रॉबर्ट वाड्रा केस में हिरासत बढ़ाई

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एनआरआई कारोबारी सीसी थंपी से हिरासत में पूछताछ की अवधि मंगलवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। थंपी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेश में कथित अवैध संपत्तियों की खरीद से संबंधित मामले में के खिलाफ धनशोधन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा से संबंधित मामले में थंपी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत बढ़ा दी। ईडी के वकील अमित महाजन ने कहा कि जांच अधूरी है और थंपी का सामना अनेक दस्तावेजों और लोगों से कराने के लिए उससे और पूछताछ जरूरी है।


जांच एजेंसी ने अभी उन लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया जिन्हें जांच के लिए बुलाया जाएगा। थंपी की तीन दिन की ईडी हिरासत समाप्त होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया था। ईडी ने थंपी की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत से कहा कि व्यापक साजिश का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ जरूरी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...