सोमवार, 13 जनवरी 2020

राष्ट्रीय अधिवेशन जैन तीर्थ का आयोजन

झांसी। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय रजत अधिवेशन जैन तीर्थ करगूवा जी में समाज सेवा के नए संकल्पों के साथ समाजसेवियों के सम्मान व बैनर प्रेजेंटेशन में भव्य झांकियों के साथ संपन्न हो गया ।आज प्रातः काल से ही श्री 1008 भगवान पारसनाथ स्वामी की सु प्राचीन प्रतिमा का अभिषेक पूजन करने वालों की भीड़ लगी रही ।श्रद्धालुओं ने मंदिर में भक्ति के साथ शांति धारा पूजन अर्चना की। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सम्मान प्राप्त करने पर दायित्व बढ़ जाते हैं, विश्वास है कि देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधि जन सरोकारों से जुड़कर और अधिक सेवा के कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि आर एन एस वर्ल्ड कॉलेज की चेयरमैन श्रीमती अनुराधा शर्मा ने कहा कि परहित सबसे बड़ा धर्म है ,दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का 25 वर्ष इस क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है ।उन्होंने झांसी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल ने हजारों प्रतिनिधियों का समूह देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लारेल ने कहा कि विद्या पूर्ण ग्रुप झांसी ने राष्ट्रीय आयोजन कर इतिहास रचा है ।मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार केअवर सचिव संदीप जैन जैन समाज से अल्पसंख्यक सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान करते हुए अधिवेशन को रचनात्मक ऊर्जा के संचार का माध्यम बताया। पारस चैनल के संस्थापक चेयरमैन प्रकाश मोदी ने कहा कि सोशल ग्रुप समाज सेवा में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। उत्तरांचल दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन एडवोकेट ने कहा सोशल ग्रुप के आपसी मेलजोल से इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है ।उन्होंने सभी से सतत तीर्थ यात्राएं करने पर जोर दिया। प्रारंभ में 24 ध्वजाएं लहराई गई।मुख्य ध्वजारोहण शांत कुमार जैन चेनू ज्ञान मंदिर ने किया। अन्य ध्वजाएं पंचायत महामंत्री प्रवीण कुमार जैन , सिंघई सुमत चंद्र जैन जैन, इंजीनियर पीके जैन ,ऋषभ जैन, राजीव जैन अहिंसा ,राजीव जैन शिवाजी, विजयलक्ष्मी जैन आदि ने फेहराई।


 


मंडप का उद्घाटन श्री विनोद जैन तहसील परिवार ने चित्र अनावरण सुभाष जैन सत्यराज साधना जैन ने दीप प्रज्वलन श्रीमती प्रमिला जैन ने किया ।अतिथियों ने स्मारिका रजत घोष का विमोचन कर संपादक कीर्ति पांडेया, संजय कर्नल के प्रयासों की सराहना की ।अधिवेशन में इंजीनियर हुकुम चंद्र जैनको भामाशाह की उपाधि ,शशिप्रभा जैन शीला सिंघई ,कैलाश चंद जैन वरिष्ठ पत्रकार ,शैलेंद्र जैन व्यापारी नेता , चंपालाल जैन ,अजीत जैन, विष्णु कुमार जैन ,राजेंद्र बड़जात्या ,कवि नेमीचंद्र जैन को उनकी समाज सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।चिकित्सा सेवा में डॉक्टर जिनेंद्र जैन ,डॉ निर्देश जैन ,डॉ मनीष जैन, डॉक्टर मुकेश नजा, डॉ रजत जैन, डॉक्टर आरपी बुंदेला को झांसी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल अजमेरा ,पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन एडवोकेट ,निर्मल सेठी ,हंसमुख गांधी, राजेंद्र जैन टीआई ,राष्ट्रीय महामंत्री राजेश विनायका ,प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रदीप जैन ,राकेश जैन जबलपुर आदि को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता के लिए कान्फ्रेंस अध्यक्ष आलोक जैन विश्व परिवार रीजन अध्यक्ष अमीष जैन बड़जात्या ग्रुप अध्यक्ष आशीष जैन के सम्मान में पूरी सभा ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया । इस अवसर पर सर्व श्री नितिन जैन डॉक्टर संदीप जैन ,राजीव जैन शिवाजी ,देवेश जैन केडी ,चक्रेश जैन ,वैभव जैन, अभिजीत जैन डॉ प्रदीप जैन, इंजीनियर दिलीप जैन निशांत जैन ,अशोक जैन रतन , आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रारंभ में दिगंबर आचार्य श्री पारस सागर जी महाराज ने पंचायत महामंत्री प्रवीण कुमार जैन की सेवाओं के लिए उन्हें सवाई सिंघई की उपाधि देने की घोषणा की ।एवं हजारों भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। विधि-विधान वाणी भूषण पंडित राहुल शास्त्री ने संपन्न कराया। संचालन तहसीलदार प्रीति जैन ने एवं आभार ज्ञापन राकेश विनायक का अमीषजैन ने व्यक्त किया।


 सुल्तान आब्दी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...