शनिवार, 4 जनवरी 2020

नवाज शरीफ हृदय इलाज के लिए भर्ती

इस्लामाबाद। लंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जल्द ही हृदय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। लंदन स्थित रॉयल ब्रॉम्प्टन हॉस्पिटल के एक सूत्र ने द न्यूज इंटरनेशनल को बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञों ने शरीफ को बताया है कि उन्हें इलाज के लिए भर्ती होना होगा। सूत्र ने कहा कि पूर्व नेता को सलाह दी गई है कि एक सप्ताह में यह निश्चित हो जाएगा कि उनके हृदय का ऑपरेशन होगा, बाईपास सर्जरी होगी या हृदय स्टेंट होगा। शरीफ लगभग दो महीनों के लिए लंदन में हैं, क्योंकि उनकी रक्त प्लेटलेट्स अभी भी स्थिर नहीं हो सकी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के निजी फिजीशियन अदनान खान ने दो सप्ताह पहले कहा था कि डॉक्टर शरीफ का पूरा मेडिकल इतिहास जांचेंगे। उनके शरीर में प्लेटलेट्स काउंट कम होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...