शनिवार, 4 जनवरी 2020

नाराज महाराष्ट्र मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा

केबिनेट मंत्री न बनाए जाने से नाराज़ राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने पद से दिया इस्तीफा।


मुंबई। महाराष्ट्र की नई नवेली उध्दव ठाकरे सरकार में मंत्री पद पाने के लिए तकरार बढ़ती जा रही हैं आज शिवसेना के विधायक और महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बनाए गए अब्दुल सत्तार ने कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने से नाराज़ होकर अपने पद से इस्तीफा देकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेज दिया हैं। बताते चले की अब्दुल सत्तार पहले कांग्रेस में वरिष्ठ नेता थे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामकर औरंगाबाद से विधायक चुने गए थे। उन्हें महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था वो इससे नाराज़ बताए जा रहे थे उनकी तमन्ना केबिनेट मंत्री बनने की थी इसी नाराज़गी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। महाराष्ट्र में सबसे महत्वपूर्ण विभाग शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं गृह,वित्त,शहरी विकास,आवास और श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभाग एनसीपी को मिलने की उम्मीद हैं। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि जब नई सरकार बनती हैं तो सबकी तमन्ना मंत्री बनने की होती हैं थोड़ी बहुत नाराज़गी तो सब जगह होती हैं मुझे उम्मीद हैं की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनसे बात करके उनकी नाराज़गी को दूर करते हुए उनको मना लेंगे अभी तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अब्दुल सत्तार का इस्तीफा मंजूर नही किया हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...