सोमवार, 6 जनवरी 2020

मिशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर किया जा रहा है ग्रामीणों को जागरूक।


गौतम बुध नगर। जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत समस्त बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में पंचायत राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से भी ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस श्रृंखला में पंचायत राज विभाग की टीम के द्वारा दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम ऊंचा अमीरपुर में मुनादी के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया है। ताकि सरकार के दोनों महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों का सभी ग्रामीण भरपूर लाभ उठा सकें तथा सभी ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...