मंगलवार, 7 जनवरी 2020

मनाली की सड़कों पर जमकर बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में कई शहरों में हुई बर्फबारी मनाली के मालरोड़ पर चार इंच तक बर्फबारी सैलानियों में खुशी की लहर


अमित शर्मा


कुल्लू - मनाली। कुल्लू की पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो गई है। मनाली के मालरोड़ पर चार इंच तक बर्फबारी रिकार्ड दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम से बर्फबारी के कारण मनाली के नेहरूकुंड से लेकर सोलंगनाला तक बर्फ के बीच करीब 300 वाहन फंस गए हैं। हालांकि देर रात तक मनाली प्रशासन, पुलिस और रैस्क्यू दल ने वाहनों में फंसे सैलानियों को रैस्क्यू कर मनाली सुरक्षित पहुंचा दिया है, लेकिन वाहनों को रास्ते में ही छोड़ना पड़ा है। आज सुबह से प्रशासन ने नेहरूकुंड से आगे पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है जिसके लिए यहां पुलिस ने बैरिकेट लगा दिए हैंं। रास्ते में फंसे वाहनों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। नेहरूकुंड से लेकर सोलंगनाला के बीच फंसे वाहनों में हजारों की संख्या में पयर्टक फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद देर रात को मनाली पहुंचाया गया है। जबकि सोलंगनाला में 24 सेंटीमीटर से अधिक बर्फ की परत जम गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...