बुधवार, 15 जनवरी 2020

जागरूकता कार्यक्रम किए गए आयोजित

मनाली और शलीण में बताई सरकारी योजनाएं
 
मनाली। हिमाचल प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को मनाली और शलीण मंे जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
 इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध अनुषिका कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान भारत, हिम केयर, सहारा योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, गुड़िया हेल्पलाइन, शक्ति ऐप, अटल आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आवास योजना और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
 इन लोक कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया तथा अपने आस-पास नशे का कड़ा विरोध करने का संदेश दिया। अनुषिका कला मंच के लीडर सुनील शर्मा, कलाकार वीना, डिंपल, वरुण, दीपक, जीवन, रमेश, आर्यन और रमेश कुमार ने लोकगीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। ग्राम पंचायत मनाली में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा सचिव कर्म चंद, ग्राम पंचायत शलीण में पंचायत सदस्य युवराज और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...