रविवार, 12 जनवरी 2020

गौशाला के लिए किया गया 'भूमि पूजन'

गौशाला के लिए किया भूमि पूजन


कौशाम्बी। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने विकासखंड सरसवा के हिनौता ग्राम सभा में गौशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन किया बता दें कि आवारा पशुओं मवेशियों के कारण किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद हो रही है जिससे किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हिनौता गांव में आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए गौशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद गोहत्या पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है। सरकार के कड़े रुख से गोवंशों के निर्यात पर भी रोक लग गई जिससे इन दिनों गांव में गोवंश झुंड में घूमते रहते हैं। जिससे गोवंश लोगों की फसल झुंड में पहुंचकर चौपट कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने किसानों को पशुधन से होने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि इसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में गौशाला बनवा कर किसानों की समस्या को हल किया जाएगा तथा लोगों से अपील किया कि वे अपने जानवरों को आवारा न छोड़े  इस मौके पर ग्राम प्रधान हिनौता राकेश सिंह ग्राम प्रधान अढौली रामविलास सिंह भाजपा कार्यकर्ता राजू पांडे विनय सिंह प्रदीप कुमार दिनेश आदि ग्रामीण किसान मौजूद रहे।


राजकुमार पत्रकार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...