गुरुवार, 9 जनवरी 2020

एम्स में मरीजों को दवा की है दिक्कत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की जनता को एम्स की सौगात मिलने से दूरदराज के क्षेत्रों व अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर एम्स में स्थित शासकीय मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दवा खरीदने के लिये मरीजों को एक ही दवा के लिये तीन बार अलग-अलग लाईन लगाना पड़ रहा है,जिसके चलते आये दिन एम्स के गेट नं.एक में स्थित अमृत फार्मेसी शासकीय मेडिकल स्टोर की टीम व मरीजों के बीच विवाद हो रहा है। मरीजों का कहना है कि इलाज के दौरान डाक्टरों द्वारा लिखी गई पर्ची को लेकर वे दवा लेने के लिये शासकीय मेडिकल स्टोर में पहुंचते है तो उन्हें दवा लेने के लिये अलग-अलग काउंटर में तीन बार लाईन लगाना पड़ रहा है जिसके चलते घंटो खड़े रहना पड़ता है। स्टोर संचालकों द्वारा एक काउंटर पर पहले बुक जमा कराया जाता है उसके बाद दूसरे काउंटर में पर्ची दिया जाता है उसके बाद तीसरे काउंटर में दवा दिया जाता है। शासकीय मेडिकल स्टोर में जेनरिक दवाओं के मूल्यों में छूट के चलते बड़ी संख्या में मरीजों की दवा लेने के लिए भीड़ लग रही है। स्टोर संचालक द्वारा कुछ दवाओं को ही स्टोर में उपलब्ध होने की बात कहकर मरीजों को दिया जा रहा है वहीं महंगी दवाईयों के लिए मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदने के लिए कहा जा रहा है। मरीजों ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर से मेडिकल स्टोर में सभी दवाएं उपलब्ध कराने की मांग करते हुए एक ही काउंटर से दवा बिक्री किये जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...