गुरुवार, 23 जनवरी 2020

चेहरे का लुक बिगाड़ते दाग-धब्बे

भले ही आपका रंग गोरा हो लेकिन चेहरे पर दाग-धब्बे आपका पूरा लुक बिगाड़ सकते हैं। खासतौर पर पिंपल्स और ऐक्ने के निशान के निशान लंबे वक्त तक नहीं जाते और आपका कॉन्फिडेंस लूज कर सकते हैं। 


त्वचा पर ऑइल इकठ्ठ होना या गंदगी पिंपल्स की सबसे बड़ी वजह है। इसके लिए स्किन की सफाई और हेल्दी डायट लेना जरूरी है। कई बार हॉर्मोनल चेंजज की वजह से भी यह समस्या हो जाती है। इन सब चीजों के लिए आपको डर्मेटॉलजिस्ट से मिल लेना चाहिए। वहीं अगर पिंपल्स के बाद चेहरे से निशान न जा रहे हों तो कुछ आसान तरीके अपना सकती हैं। 
नारियल तेलः नारियल तेल बालों के साथ स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है। इसमें ऐंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो कि स्किन की हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। इसमें मौजूद ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स पुरानी स्किन सेल्स तेजी से रिप्लेस करते हैं, जिससे दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।


नारियल तेल अगर चेहरे पर लगाना है तो इसको असर दिखाने के लिए रातभर लगाकर छोड़ देना चाहिए। सुबह स्किन को धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हर रोज आजमाना चाहिए। आप चाहें तो नारियल तेल में नींबू की कुछ बूंदे भी मिला सकते हैं यह अच्छा ब्लीचिंग एजेंट होता है जो दाग-धब्बे कम करने में मदद करता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...