मंगलवार, 7 जनवरी 2020

भाजपा का कैराना में जन जागरण का प्रारंभ

शामली-कैराना। प्रदेश सरकार से जिला प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कैराना में भाजपा के जनजागरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कई गांवों का दौरा करते हुए लोगों से संवाद किया तथा उन्हें सीएए पर किसी भी भ्रम व अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया गया। सोमवार को प्रदेश सरकार के जिला प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कैराना में भाजपा के नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 जनजागरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव डुंडूखेड़ा, ऊंचागांव, झाड़खेड़ी, तितरवाड़ा व सहपत में कार्यक्रम के दौरान लोगों से संवाद किया। जिला प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के किसी भी धर्म, जाति व नागरिक के विरूद्ध नहीं है। को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। ऐसे लोग सामाजिक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को सूझ-बूझ का परिचय देते हुए किसी भी भ्रम से दूर रहना चाहिए तथा भाजपा के जनजागरण अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है। सीएए में कोई भेदभाव नहीं किया गया है और न ही किसी समाज को टारगेट पर लिया है। उन्होंने लोगों से जागरूक होने का आह्वान किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, मनीष चौहान, कार्यक्रम जिला संयोजक दामोदर सैनी, कंडेला मंडल अध्यक्ष जगदीश चौहान, भूपेंद्र शर्मा, रोशन प्रधान, राजदीप चौहान आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...