मंगलवार, 21 जनवरी 2020

बाल विकास विभाग भी दे गीता को सहायता

गीता देवी के परिवार को बिना शर्त के नोकरी दे प्रदेश सरकार दमयंती कहा,स्वस्थ्य विभाग सहित बाल विकास विभाग भी दे गीता के परिवार को मुआवजा


अमित शर्मा


मनाली। आंगनवाड़ी कर्मचारी जिला संघ कुल्लू  सवन्धित भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्ष दमयंती राजपूत और जिला की समस्त कार्यकारिणी ने पोलियो डियूटी के दौरान आंगनवाड़ी कार्यरता गीता देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने कहा कि पोलियो डियूटी के दौरान गीता देवी की बर्फ में पांव पिसलने से मौत हो गई थी। इस घटना से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ में शोक छा गया है। दुख की घड़ी में हिमाचल का पूरा आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ गीता के परिवार के साथ  खड़ा है। दमयंती ने  कहा कि प्रदेश सरकार गीता के परिवार वालों को बिना शर्त सरकारी नोकरी दे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ  बाल विकास विभाग भी गीता के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे।  राजपूत ने कहा कि गीता देवी ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समाज के लिये अपनी जान दी है। 
उन्होंने कहा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा राम भरोसे है।  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  अपने कर्तव्य से पीछे नही हटती है। जिस भी क्षेत्र में उनकी डियूटी लगाई जाती है वहां वो पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विचार किया जाए और सभी के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। दमयंती ने कहा कि सरकार उनकी इन मांगों को नही मानती है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को विवश होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...