रविवार, 12 जनवरी 2020

100 की बजाय निकलने लगे 500 के नोट

नई दिल्ली। अगर बैंक के एटीएम से आप 100 रुपए निकालने के लिए अमाउंट भरे और आपके हाथों में 500 रुपए का नोट पहुंच जाए तो सोचिए क्या होगा। दरअसल कर्नाटक में कैनरा बैंक के एटीएम से ऐसा सच में हो गया। जहां 100 रुपए के नोट के बदले 500 रुपए के नोट निकल रहे हैं। पहले लोगों हैरान हुए और उन्हें लगा कि गलती से उन्होंने ही गलत अमाउंट एटीएम मशीन में डाला होगा, लेकिन ये बार-बार होने के बाद लोगों की होड़ लग गई एटीएम से कैश निकालने की। लोगों ने कुछ ही घंटों में 1.70 लाख रुपए उस एटीएम से निकाल लिए। एटीएम से 100 के बजाए निकले 500 के नोट कर्नाटक के कोडाणु में बुधवार को केनरा बैंक के एटीएम से 100 रुपए के बजाए 500 रुपए के नोट निकलने लगे। इस दौरान लोगों के हैरानी होने लगी, लेकिन जैसे ही उन्हें बैंक की गलती समझ आई वहां लोगों की लंबी लाइन लग गया और उस एटीएम से कुल 1.70 लाख रुपए निकाले गए। ATM मशीन में पैसे डालनी वाली एजेंसी से हुई गलती बैंक का कहना है कि एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी की गलती की वजह से ये हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी ने 100 रुपए की नोट वाले ट्रे में 500 रुपए के नोट भर दिए। इस गलती की वदह से कोडागु जिले के मदिकरी शहर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से 1.70 लाख रुपए लोगों ने निकाल लिए। बैंक को किसी शख्स ने फोन करके सूचना दी। खबर मिलते ही बैंक ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी,जिसके बाद उस एटीएम को बंद कर दिया गया। बैंक ने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने 500 रुपये के नोट निकाले थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...