शनिवार, 28 दिसंबर 2019

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान

जनपद गौतम बुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान


गोपनीय तरीके से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की कराई जा रही है फोटोग्राफी


परिवहन एक्ट के तहत की जाएगी कार्यवाही, भरना पड़ेगा शमन  शुल्क, बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस भी होगा निलंबित।


गौतम बुध नगर। जनपद के यातायात को और अधिक सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा जनपद वासियों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जनपद के यातायात को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने में सभी वाहन चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी वाहन चालक अपने वाहनों का संचालन करते हुए यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों को जानकारी देते हुए आह्वान किया है कि जनपद में नियमित वाहन चेकिंग एवं ई-चालान के अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से एक गोपनीय फोटोग्राफी टीम जनपद में कई स्थानों पर कार्य कर रही है, जिनके द्वारा गोपनीय तरीके से वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर फोटोग्राफी की जा रही है, जिसके आधार पर परिवहन विभाग संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है, जिसमें शमन शुल्क के अलावा बार-बार वाहन चालकों के द्वारा उल्लंघन करने पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी वाहन चालक जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा कार्रवाई से कोई भी ऐसा वाहन चालक नहीं बच पाएगा जिनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...