शनिवार, 7 दिसंबर 2019

'शिक्षकों' के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

आजमगढ़! बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्री पर नौकरी पाए 29 शिक्षकों के खिलाफ शुक्रवार को सिधारी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया। सभी को पहले ही बर्खस्त किया जा चुका है। एफआईआर दर्ज करने के बाद अब सभी से वेतन की भी रिकवरी की जाएगी।


वर्ष 2015-16 में परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापकों की हुई भर्ती में फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से नियुक्त शिक्षकों की डिग्री का संबंधित बोर्ड से सत्यापन कराया था। सत्यापन के दौरान जिले में पिछले एक वर्ष के दौरान 29 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई थी। इस पर सभी को विभिन्न तिथियों में बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्तगी के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को पिछले माह एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था। इस पर गुरुवार को पुलिस  अधीक्षक के निर्देश पर सिधारी थाने की पुलिस ने सभी फर्जी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।


इन पर हुआ मुकदमा 
बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षकों में हरैया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय झनझन का पूरा पर तैनात रहे सहायक अध्यापक भाष्कर राय, ठेकमा के हरईपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात रही करूणा राय, चंद्रभानपुर विद्यालय पर तैनात पीयुष कुमार श्रीवास्तव, जिवली विद्यालय की सरिता राय, मार्टीनगंज ब्लाक के महुजा नेवादा विद्यालय के नवनीत कुमार श्रीवास्तव, प्रियंका अस्थाना शामिल है। इसके अलावा अहरौला ब्लाक के दमदियवना विद्यालय पर तैनात रहे शिक्षक मिथिलेश श्रीवास्तव, ह्दय नारायण शुक्ला, तहबरपुर ब्लाक के लिलारी विद्यालय की चित्रा मिश्रा, गढ़वा विद्यालय के बृजेश कुमार राय, गोविंदपुर विद्यालय के अमित कुमार श्रीवास्तव, मेहमौनी विद्यालय के सौरभ, महुवारा विद्यालय की लक्ष्मी तिवारी, पश्चिमपट्टी विद्यालय के रवि राय, जहानागंज ब्लाक के बरही विद्यालय की पूनम श्रीवास्तव शामिल है। फर्जी शिक्षकों में मिर्जापुर ब्लाक के दुर्वासा के संजय कुमार श्रीवास्तव,राजापुर सिकरौर विद्यालय के अमितेश कुमार राजभर,बस्ती विद्यालय के उमेश प्रसाद शर्मा, महराजगंज ब्लाक में शिवपुर विद्यालय के सत्येंद्र कुमार राय, लालगंज ब्लाक में राजेपुर विद्यालय की मीना सिंह, मेहनगर ब्लाक में गौरा प्रथम विद्यालय के उज्जवल नारायण राय,बिलरियागंज ब्लाक में पठ विसंभर विद्यालय की सीमा, पवई ब्लाक में सलारपुर विद्यालय के अरविंद राय, मुहम्मदपुर ब्लाक में ईश्वरपुर विद्यालय पर तैनात रही कुसुमलता राय, रानी की सराय ब्लाक में दिलौरी विद्यालय की रंजना सिंह, लालगंज ब्लाक में नाऊपुर विद्यालय की सुनीता चौबे,सठियांव ब्लाक के पुसड़ा आइमा विद्यालय के जैश कुमार सिंह, तरवा ब्लाक में बीबीगंज विद्यालय की पुष्पा देवी शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...