रविवार, 15 दिसंबर 2019

रेप पीड़ित के परिजनों से मिले अखिलेश

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। खीरो थाना क्षेत्र बिहार के गाँव भाटनखेडा की निवासिनी युवती के साथ दुष्कर्म होने के बाद सूबे के राजनैतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गयी है! शनिवार लगभग डेढ़ बजे इसी सड़क मार्ग से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश सिंह यादव ने भी दुष्कर्म पीडिता के पैत्रिक गाँव भाटनखेडा पहुंचकर परिवारजनों से मुलाक़ात की! अपनी इस यात्रा के दौरान खीरों चौराहे पर रुक कर लोगों मुलाक़ात की पीडिता के परिवारजनों से मुलाक़ात करने के बाद वह इसी मार्ग से खीरों होते हुए वापस लखनऊ चले गए! वापस लौटते समय रास्ते में सेमरी चौराहा,कस्बा खीरों सहित कई जगह पर सपा के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर स्वागत किया! इसी क्रम में शास्त्री नगर की एक चाय की दुकान पर रुक कर पूर्व कैबिनेट मन्त्री मनोज पाण्डेय,पूर्व राज्य मन्त्री सुनील सिंह साजन,जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव,उपाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव आदि नेताओं के साथ रूककर चाय पिया! चाय पीने के बाद चाय की तारीफ़ करते हुए उन्होंने दुकानदार गोकरन प्रसाद को पांच सौ रुपये पुरस्कार भी दिए! इस दौरान लोगों ने उनसे छुट्टा पशुओं की समस्या उठायी! इस पर उन्होंने लोगों से वादा लिया कि इस बार के चुनाव में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर फिर से लैपटाप वितरण साथ ही छुट्टा पशुओं की समस्या से सभी को निजात मिल जाएगी! इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...