सोमवार, 23 दिसंबर 2019

पुलिस की सांठगाठ से अवैध खनन जारी

मुकेश यादव तलेन

पुलिस की सांठगांठ से निकल रहे ओवरलोड बालू रेत के डंपर 
नगर व क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी


तलेन। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी नगर से प्रतिदिन दर्जनों बालू रेत के ओवरलोड भरे हुए डंपर किस प्रकार निकल रहे। यहा आप इस फोटो में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं,कि तलेन पुलिस किस प्रकार ओवरलोड डंपर के मालिकों पर मेहरबान है।सोमवार को भी नगर के थाने के सामने से होते हुए सारंगपुर रोड पर दर्जनों ओवरलोड बालू रेत के डंपर निकले ऐसा नहीं है। उनको किसी ने नहीं रोका तलेन थाना के पुलिस जवानों ने उनको रोका बात की और फिर निकल गए ऐसा पहली बार नहीं हुआ लंबे समय से यहा चल रहा है। जिससे पुलिस की छवि तो धुंदली हो ही रही इन के इस प्रकार की कार्यशैली से खनिज माफिया का हौसला बुलंद हो रहा है।आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर व आसपास के क्षेत्र ग्राम पंचायत इकलेरा की बड़ली पर अवैध खनन माफियाओं ने बड़ी-बड़ी मौत की खाई बना दी प्रतिदिन माली छपरा में जेसीबी चलाकर अवैध खनन किया जा रहा है। बताया जाता है कि रात्रि में दर्जनों ट्रैक्टर तीन जेसीबी चलाकर अवैध खनन किया जा रहा है।आखिर लंबे समय से नगर व क्षेत्र में चल रहे इस अवैध खनन को रोकने में प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए हैं जो कई प्रश्नों को जन्म दे रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...