गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

मुलायम को अवार्ड, सपा ने की खुशी जाहिर

सपा के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने पर सपाईयों ने जताया हर्ष 
मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग
प्रयागराजl समाजवादीपार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर स्थानीय सपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है l बलसन चौराहे पर स्थित पार्क में सपा नेताओं ने श्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर मिठाई खिलाते हुए उन्हे बधाई दी l सपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया और खुशी जाहिर किया l
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी चिन्तक श्री अवधेश यादव 'आनंद 'ने श्री मुलायम सिंह यादव को समाजवाद का लेनिन बताते हुए कहा कि गरीब, किसान के बेटे श्री मुलायम सिंह यादव ने डॉ राममनोहर लोहिया जी की प्रेरणा और आत्मबल के साथ समाजवाद को पूरे देश में फैलाया l समाजवादीपार्टी की स्थापना कर  नेताजी गरीबों, कमजोर वर्ग लोंगो, किसानों, नौजवानों, अल्‍पसंख्यकों सहित आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं !सपा नेता दान बहादुर मधुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद सिर्फ मा. मुलायम सिंह यादव जी को ही लोग सम्मान में” नेताजी” के नाम से संबोधित करते हैं l वर्तमान में पूरे देश में समाजवाद के एकलौते शीर्ष नेता हैं l 
      संतलाल वर्मा एडवोकेट, सपा नेता ननकऊ यादव, दिनेश यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने के चलते ही उन्हे धरती पुत्र कहा जाता है l इस अवसर पर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से मा. मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई l इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्व श्री अवधेश यादव, सुश्री नेहा यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, मो. अस्करी, संतलाल वर्मा, ननकऊ यादव, दिनेश यादव,  जिया कौनेंन रिजवी, विवेक सिंह बंटी, अरविंद सरोज, धर्मेंद्र यादव, आशुतोष उर्फ गुड्डू, कल्लू यादव, लालू, जय सिंह, अभिनव, सुरेंद्र यादव, विनोद गौड़, अब्बास नकवी, आदि नेतागण मौजूद रहे l 
बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...