मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

लकडी के बिना नही जल रही है,आग

लखनऊ। गोसाईगंज के अधिकांश पंचायतों ने कस्बे चौराहों व विशेष कर सार्वजनिक स्थानों पर पंचायत की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गांव के लोग खुद ही लकड़ी का इंतजाम कर हांड कपाती ठंड में किसी तरह जीवन बसर कर रहे हैं। बता दें कि, सोमवार को सरसवां, अहिमामऊ, मलौली, चांदसराय, रानीखेड़ा, बक्कस व मस्तेमऊ सहित लगभग दो दर्जन से अधिक पंचायतों का सर्वे किया गया। लेकिन कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी। ग्रामीणों की मानें तो ठंड के चलते लकड़ियों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था होती तो लोगों को राहत मिल जाती। चेयरमैन ने गरीबों को बांटे कम्बल गोसाईगंज के नगर पंचायत अमेठी के चेयरमैन मोहम्मद वहीद द्वारा अपने निजी खर्च पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन अपने आवास पर किया गया। कम्बल वितरण के दौरान क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष पुष्कर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, वसीम, रशीद मंत्री, सहित समस्त सभासद लोग उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र के गरीबों के बीच तीन हजार कंबलों का वितरण किया गया। कम्बल वितरण के दौरान नगर पंचायत अमेठी के सभी वार्डो के लोग कम्बल लेने पहुंचे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...