शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत

केन्द्रीय कारागार नैनी के विचाराधीन कैदी की मौत


प्रयागराज। केन्द्रीय कारागार नैनी के एक विचाराधीन कैदी की गुरुवार की सुबह एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
  कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बेली रोड निवासी राजेंद्र कुशवाहा (65 वर्ष) पुत्र राम औतार वर्ष 2016 में बेटे बलराम की हत्या के आरोप मामले में जेल गया था। उसके दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं। उसकी नैनी जेल में 8 दिसम्बर को अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद राजेंद्र को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गुरुवार की सुबह मौत हो गई। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए चीर घर भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर दे दी है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। नैनी पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...