रविवार, 29 दिसंबर 2019

कर्नाटक के किसान ने बनाया मोदी 'मंदिर'

प्रधानमंत्री की योजनाओं से है प्रभावित


प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि योजना से पहुंचा लाभ


मुंबई। एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून नागरिकता संशोधन का देश में लगातार विरोध हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया जा रहा है । वहीं दूसरी तरफ कर्नाटका में एक किसान ने प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति अपने खेत में स्थापित की है और रोज उसकी पूजा करता है। बता दें कि तमिलनाडु में एक किसान ने अपने खेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया है। पी.शंकर नाम के इस 50 वर्षीय किसान ने वहां करीब 63 किलोमीटर दूर इराकुड़ी गांव में पिछले सप्ताह मंदिर का उद्घाटन किया है। मोदी का यह मंदिर आठ गुणा आठ फुट का है और इसकी फर्श पर टाइल्स लगी है। लोगों के स्वागत के लिए परंपरागत रंगोली भी बनाई गई है। मंदिर की लागत करीब 1.2 लाख रुपये है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति लगी है। उसका कहना है वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी योजनाओं से बेहद प्रभावित है और उसे इसका स्कीम का फायदा भी मिला है। यही वजह है कि उसने पीएम मोदी का मंदिर बनाया है, जहां वह रोजाना उनकी आरती उतारता है। शंकर ने बताया, ''कुछ दिक्कतों के चलते मैं इसे जल्दी नहीं पूरा कर सका और मंदिर का उद्घाटन पिछले सप्ताह हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...