शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

कैराना में शांति समिति की बैठक आयोजित

कैराना-शामली! नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पारित हो गया। जिसके मद्देनजर कोतवाली में सभी मदरसा व मस्जिदों संचालकों की शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बुधवार को देवबंद में नागरिकता संशोधन बिल की कॉपी फूंकने एवं पथराव की अफवाहों से तनाव फैल गया था। इसी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कैराना कोतवाली में एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी मदरसा व मस्जिद संचालकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम ने बताया कि उनके और सीओ के द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जो भी फैसले सुप्रीम कोर्ट के आए हैं और जो हाल ही में संसद व राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित हुआ हैं। उसके अनुसार क्षेत्र में शांति बनाए रखने के अपील की गई हैं। साथ ही साथ सभी से सुझाव भी मांगे गए हैं। इस दौरान शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना ताहिर, मौलाना अनवर, कारी ताहिर, महबूब अली, गुलफाम मदनी, मोहम्मद रिजवान, मौलाना फारूक, मौलाना महमूद, मोहम्मद वकील, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद जाहिद, मौलाना शकील, मौलाना सुलेमान आदि मौजूद रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...