सोमवार, 30 दिसंबर 2019

जिपं अध्यक्ष के सामने समस्याओं का अंबार

जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने लगा फरियादियों का तांता


कौशाम्बी। प्रत्येक सोमवार की तरह इस सोमवार को अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती अवधरानी ने अपने जिला पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई की इस दौरान उनको 55 से अधिक लोगो ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर कुछ शिकायतों पर  अध्यक्षा ने कुछ शिकायत के सम्बन्ध में फोन कर त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया तथा अन्य शिकायतो को सम्बन्धित सक्षम अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही की गयी, वि.ख.नेवादा के ग्राम घासीराम बसुहार से राजकुमार सिंह पुत्र जय सिंह शिकायती पत्र देते हुए अध्यक्षा से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 421 पर न्यायालय उप जिलाधिकारी चायल के यहां मुकदमा चल रहा है फिर भी गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर रहे हैं और झगड़ा करते हैं जिस पर  अध्यक्षा ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया विकासखंड मंझनपुर के गनेशी लोधी ने पारिवारिक विवाद के चलते अध्यक्षा से शिकायत की जिस पर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया विकास खण्ड  सरसवा की ग्रामसभा चांदेराई से सरिता सिंह ने अध्यक्ष  से शिकायत की कि उनके पति की मृत्यु के उपरांत शासन द्वारा उनके परिवार को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली जिस पर  अध्यक्षा ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देशित कर पीड़िता को परिवारिक लाभ के लिए कहा । ग्राम सेलहरा से बाकेलाल नाई जर्जर मार्ग पर खडंजा निर्माण के लिए शिकायती पत्र देकर मांग की। तथा विकास खण्ड. सरसवा के ग्राम चक बड़हरी के मोनू सिंह हरिश्चंद्र सिंह छोटू सिंह आदि लोगो द्वारा अवगत कराया कि आजादी के इतने सालों बाद भी उनके गांव के लिए कोई संपर्क मार्ग नहीं है जिस पर  अध्यक्षा  ने तुरंत विभागीय जांच कराकर सड़क निर्माण के लिए आश्वासन दिया इस मौके पर  अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि जगजीत सिंह,अश्विनी द्विवेदी सदस्य जिला पंचायत, विमल गुप्ता, हिमाशु जायसवाल, विवेक केशरवानी, घनश्याम सिंह,आशुतोष सिंह, दिनेश पाण्डेय,कमलेश सिंह, विकास सिंह,राहुल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


राजकुमार


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...