गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

चार शातिर चोर गिरफ्तार करने में सफलता

गाजियाबाद! लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने एक दिसंबर को खानपुर गांव में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान 8 मोबाइल, तीन घड़ी, दो अंगूठी, एक लैपटॉप, एक कैमरा, आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, 10 हजार पांच सौ रूपये नगद एवं दो तमंचा मय कारतूस, दो चाकू बरामद किए है।
ज्ञात हो बीते एक दिसंबर की रात को लोनी क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी हरिराम खारी के घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर लूटपाट एवं परिवार के लोगों के साथ मारपीट की थी।


जिसकी शिकायत हरिराम खारी द्वारा थाना ट्रॉनिका सिटी में की गई थी। जिसकी जांच पुलिस टीम कर रही थी।
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह राणा ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त पर थी तभी पुलिस ने इलायची पुर रोड पर सिद्ध बाबा मंदिर के पास से चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन्होंने बीती 1 दिसंबर को खानपुर गांव में हुई चोरी को करना कबूल किया गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी किए गए जेवरात एवं दस हजार पांच सौ नगद रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र सुमन दास, मनोज कुमार पुत्र खेरू, पुरुषोत्तम कुमार पुत्र चंदेश्वर महतो, नागेश्वर पुत्र सुक्कनदास के रूप में हुई चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। फिलहाल यह ट्रॉनिका सिटी की पूजा कॉलोनी में रहते हैं।


थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किसम के अपराधी हैं। जो दिल्ली एवं गाजियाबाद के क्षेत्रों में रात में घूमते है और मौका पाकर घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद संदिग्ध चोरी के मोबाइल एवं आदि सामानों की जांच और इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, रामप्रताप राघव, कांस्टेबल सुशील कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार शामिल रहे।


रिपोर्ट-यशपाल कसाना


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...