गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

भाजपा विधायक-मेयर फिर आमने-सामने

ऊधमसिंह नगर। रुद्रपुर में भाजपा के जनप्रतिनिधि एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा के विधायक और मेयर प्रोटोकॉल को लेकर आमने-सामने आते दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि बीते दिनों रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी में नगर निगम द्वारा पार्क में बनाई गई मूर्ति का अनावरण शिक्षा मंत्री द्वारा करवाया गया था। इस अनावरण के शिलापट पर स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल का नाम नहीं था।


जबकि शिलापट में भाजपा के जिलाध्यक्ष का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद विधायक राजकुमार ठुकराल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह नगर निगम के पदेन सदस्य हैं लेकिन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उनसे ना करवाकर उनका अपमान किया गया है। इसके लिये उनके द्वारा नगर निगम को धारा 56 के तहत अवमानना का नोटिस देने की बात भी कही गई है। विधायक ठुकराल ने कहा कि उनके द्वारा मेयर के चुनाव में रामपाल सिंह को पूरी मेहनत और रात-दिन एक कर चुनाव लड़ाया गया था। लेकिन अब जीत के बाद मेयर दूसरों के हाथों में खेल रहे हैं।


वहीं रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह भी इस मामले में पीछे दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब विधायक क्षेत्र में काम करवाते हैं तो प्रोटोकॉल भूल जाते हैं और मेयर का नाम शिलापट पर नहीं लिखवाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक नोटिस भेजते हैं तो वह नोटिस का भी जवाब के लिए तैयार हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...