गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

असर दिखाएगी ठंड,मौसम का बदला मिजाज

शिमला। ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। सूबे के शिमला, कुल्लू, मनाली समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने सूबे में गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सूबे में 16 दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा। जानकारी के अनुसार, शिमला में गुरुवार सुबह तड़के से ही बारिश हो रही है। इसके अलावा, कुफरी, नारकंडा और अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, कल्पा में साढ़े तीन सेंटीमीटर और के लॉन्ग में ढाई सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
मंडी जिला सहित सुंदरनगर में मौसम ने करवट बदली है। यहां हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान के चलते डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नागरिकों और पर्यटकों से अधिक उंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है। साथ ही आपदा से निपटने के लिए जिला प्रसाशन ने दूरभाष नम्बर जारी किए हैं। आपातकाल में 01905-226201, 202, 203, 204 और टोल फ्री-1077 नंबर पर पर सूचना दी जा सकती है। सूबे के जिला किन्नौर में गुरुवार सुबह बर्फबारी हो रही है। डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए और जरूरी काम ना हो तो लोग घरों से ना निकले। लाहौल स्पीति में भी हिमपात हो रहा है।
कुल्लू में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपता हुआ है। वहीं, मनाली शहर में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। कुल्लू और आनी को जोड़ने वाले हाईवे 305 जलोड़ी जोत पर हिमपात की वजह से बंद हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पांच जिलों में 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू और लाहौल स्पीति में 12 और 13 दिसंबर, जबकि मंडी, शिमला और किन्नौर में 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे और तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक का बुलेटिन जारी किया है। हिमाचल के शिमला में गुरुवार सुबह 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 2.8 और अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा, मंडी के सुंदरनगर में 7.5 और 19.5 डिग्री, भुंतर 4.4 और 18.8, कल्पा में माइनस 0.9 और 10.4 डिग्री, धर्मशाला में 7.6 और 14.4 डिग्री, ऊना में 11 और 22.3 डिग्री, लाहौल के केलॉन्ग में -3.4 डिग्री और 4.2, मनाली में 1.8 और 12.2 डिग्री, चंबा में 6.8 और 16.8 और शिमला के कुफरी में माइनस 1.2 और अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...