सोमवार, 23 दिसंबर 2019

अनदेखी, ना बटे कंबल ना जले अलाव

जखनियां। स्थानीय तहसील के लेखपालों के हड़तालों पर चले जाने के चलते लोगों के साथ ही विभाग में भी दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद लेखपालों के हड़ताल के चलते सार्वजनिक स्थानों पर अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है। न ही शासन द्वारा गरीबों को चिह्नित कर वितरित कराए जाने वाला कंबल अब तक वितरित हो पाया है। जिसके चलते गरीबों का सर्दी से बुरा हाल है। यहां तक कि तहसील में खतौनी व राजस्व अभिलेखों के सत्यापन भी बाधित है। लेखपालों के न होने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे हैं। इस बाबत सोमवार को भाजपा से जिला पंचायत सदस्य अनिल पांडेय के साथ एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी अभय मिश्र से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। मांग किया कि जनसमस्याओं का निस्तारण किसी भी हाल में कराया जाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, लाल बहादुर चौरसिया, रामप्यारे यति, अजय कुमार चौबे, इंद्रदेव कुशवाहा, अजय पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, राजनरायन गुप्ता आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...