बुधवार, 11 दिसंबर 2019

अजीबो-गरीब पक्षी पीठ, पर बंधा कैमरा

पटना! बिहार के शिवहर जिले (Shivhar district of Bihar) के एक गांव से संदिग्ध पक्षी (Suspicious bird) मिला है। पक्षी के पंख के ऊपर एक कैमरा (A camera above the bird's wings) लगा हुआ है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी (Forest Department Officer) मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार जब्त पक्षी बाज की तरह लग रहा है। चिकनौटा गांव (Chikanauta Village) में इस पक्षी को देखकर अन्य पक्षी शोर मचा रहे थे, तब इस संदिग्ध पक्षी पर ग्रामीणों की नजर गई। पक्षी के नीचे आने के बाद ग्रामीणों ने पक्षी के शरीर पर कुछ संदिग्ध वस्तु लगा दिखाई दिया, तब गांव के लोगों ने किसी तरह पक्षी को पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया। नगर थाना के प्रभारी सुदामा राय ने बताया, संदिग्ध पक्षी की पीठ पर कैमरा लगा हुआ है। पक्षी को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। कैमरा से लैस कथित बाज के विषय में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा सकता है। पुलिस कैमरे की जांच में जुटी है। बहरहाल, इस क्षेत्र में संदिग्ध पक्षी की बरामदगी के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...