गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

1 साल,8 साल के रिहान ने कमाए 184 करोड

सेवा टॉप पर है। यूट्यूब, फेसबुक, टिकटॉक, शेयर चैट और हेल्लोपको जानकर हैरानी होगी कि एक आठ साल के बच्चे ने साल 2019 में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं। आठ साल की इस बच्चे ने पिछले 11 महीने में अपने यूट्यूब चैनल से 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 184.4 करोड़ रुपये कमाए हैं। आइए जानते हैं इस आठ साल की बच्चे के बारे में… जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर आपको वीडियो-ही-वीडियो मिलेंगे। इन वीडियो से लोगों की कमाई भी खूब हो रही है। महज आठ साल की उम्र में 184 करोड़ रुपये सालाना कमाने वाली इस बच्चे का नाम रेयान काजी है। इसकी असली नाम रेयान गुआन है। इस बच्चे ने 2018 में अपने यूट्यूब चैनल से 156 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं अब फोर्ब्स ने 2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी की है जिसमें रेयान काजी पहले पायदान पर है। रेयान काजी के चैनल का नाम Ryan ToysReview है।रेयान काजी अपने चैनल पर बच्चों के खिलौने का अनबॉक्सिंग करता है और वीडियो बनाता है। रेयान खिलौने के साथ खेलते हुए भी वीडियो बनाता है। रेयान के कई वीडियो को एक अरब बार देखा गया है। वहीं चैनल का कुल व्यूज 35 अरब है।रेयान काजी अपने चैनल पर बच्चों के खिलौने का अनबॉक्सिंग करता है और वीडियो बनाता है। रेयान खिलौने के साथ खेलते हुए भी वीडियो बनाता है। रेयान के कई वीडियो को एक अरब बार देखा गया है। वहीं चैनल का कुल व्यूज 35 अरब है।फोर्ब्स की लिस्ट में रेयान के बाद डूड पर्फेक्ट (Dude Perfect) दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर रशिया की एनास्तासिया रैडजिनकाया (Anastasia Radzinskaya) पर जगह मिली है। एनास्तासिया की उम्र केवल पांच साल है। एनास्तासिया ने जून 1, 2018 से जून 1, 2019 तक कुल 20 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 141 की कमाई की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...