बुधवार, 20 नवंबर 2019

विजेता को सम्मानित करते 'अतिथिगण'

बिजेता टीम को साईकिल की चभी पुरस्कार देते अतिथिगण व उप बिजेता को एल सी डी 
प्रतियोगिता में जोर आजमाईस करती टीम मंसाछापर /कुशीनगर 
विकास खण्ड विशुनपुरा के नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर के खेल मैदान में मंगलवार को स्व० पं० अनिरूद्ध शुक्ल की पूण्य: तिथि पर आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम बिजेता हिरनही बनी।
             प्रतियोगिता में हिरनही की टीम व मंसाछापर  के टीम के बीच रस्साकसी हुई जिसमें  हिरनही की टीम बिजयी हो गयी।रस्साकसी प्रतियोगिता का उदघाट्‌न हनुमान इण्टर कालेज पड़रौना के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ला व मदनमोहन पाण्डेय प्रधानाचार्य नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर नें संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।  नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर के प्रधानाचार्य ने विद्यालय में आये सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम के बिशिष्ठ अतिथि डा० आर पी सिंह,अनवर हााााा पूर्व प्रधान ,संजीव उपाध्याय,दिनेश चौधरी,सुनील यादव ,मौलाना नासीर हूसेन रहे। रस्साकसी प्रतियोगिता के निर्णायक फारूक सिद्‌दीकी रहे तथा कार्यक्रम आयोजक सज्जन यादव,पंकज यादव,चन्दन यादव,धीरज यादव,बेजनाथ गुप्ता,अजय यादव,रंगेश मित्र,लालबाबु चौहान,अंजनी दूवे,अमजद अंसारी,प्रमोद यादव आदी रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...