सोमवार, 18 नवंबर 2019

विद्यालय में ताला लगा, छात्रों ने किया प्रदर्शन

गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम हरदी के माध्यमिक शाला के बच्चों एवं पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया है और दरवाजे के बाहर बैठकर शासन-प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पालको एवं बच्चों में इसे लेकर खासी नाराजगी है उनका कहना है कि 3 में से 2 शिक्षक पिछले 2 माह से स्कूल नहीं आ रहे हैं वहीं संस्था की प्राचार्य से भी पालक नाराज हैं। इसके अलावा पालकों का कहना है कि वे कई दिनों से शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से शिक्षकों की मांग कर रहे हैं मगर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ऐसे में उनके पास तालाबंदी के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। क्योंकि 102 दर्ज संख्या वाले स्कूल में मात्र एक शिक्षिका पढ़ाने तथा सभी किस्म के जरूरी कार्यालय अकेले तो कर ही नहीं सकती। 3 से 4 शिक्षकों की जरूरत पड़ती है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ठप हो रही है अभी तक कई कक्षाओं में केवल पाठ एक और पाठ दो ही पढ़ाया गया है, जबकि अर्धवार्षिक परीक्षा के आसपास सिलेबस आधा पूरा हो चुका होना था। लगातार शिक्षकों के मांग के बाद भी तो शासन की अनदेखी पर ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तालाबंदी के बावजूद कोई वरिष्ठ अधिकारी गांव नहीं पहुंचे यह दुखद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...