रविवार, 24 नवंबर 2019

फूड-सप्लाई इंस्पेक्टर रंगेहाथ किया गिरफ्तार

राणा ओबरॉय


अंबाला! सीबीआई ने हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, राजेश बंसल ने अंबाला के अनाज गोदाम को रेवाड़ी से कुरुक्षेत्र में शिफ्ट करवाने के एवज में ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। वीरवार को जब वह चंडीगढ़ के सेक्टर-7 मार्केट में पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये लेने पहुंचा तो सीबीआई ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।


सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को शिकायत मिली थी कि हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल अंबाला के अनाज गोदाम को रेवाड़ी से कुरुक्षेत्र में शिफ्ट कराने के एवज में ढाई लाख रुपये रिश्वत की मांग रहे हैं। शिकायत पर सीबीआई ने चंडीगढ़ के सेक्टर-7 मार्केट में ट्रैप लगाया और जब राजेश बंसल रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये लेने लगा तो सीबीआई की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।



 
अंबाला का अनाज गोदाम काफी समय पहले रेवाड़ी में अलॉट हुआ था, जो अंबाला से काफी दूरी पर स्थित है। सूत्रों के अनुसार, गोदाम से माल ढुलाई का ठेका लेने वाले ट्रांसपोर्ट संचालक ने इस गोदाम को कुरुक्षेत्र में शिफ्ट कराने की एवज में हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल से ढाई लाख रुपये में सौदा तय किया। पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये देने की बात तय हुई जबकि एक लाख उसे बाद में देने थे।


और भी सामने आ सकते हैं नाम
हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल का दफ्तर सेक्टर-17 में है और वह पंचकूला के सेक्टर-15 में रहता है। सीबीआई टीम देर रात तक राजेश से पूछताछ करती रही और उसके कागजातों को खंगालती रही ताकि मामले में और भी सुराग मिल सके। साथ ही सीबीआई ने इस दौरान राजेश से कई सवाल जवाब भी किए गए। सूत्रों का मानना है कि इस मामले में और भी अफसरों के नाम सामने आ सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...