गुरुवार, 28 नवंबर 2019

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में भाजपा को झटका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के परिणामो ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। यहाँ कि तीनो विधानसभा सीट पर TMC ने जीत दर्ज कर बीजेपी के अरमानो पर पानी फेर दिया। महाराष्ट्र में मुँह के बल गिरी बीजेपी सरकार के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। महराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर थी उसी दौरान विधानसभा उपचुनाव के सामने आए नतीजों से बीजेपी विरोधी दलों के नेताओ के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे  पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है।  राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी को उपचुनाव में झटका लगा है और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. बीजेपी को खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के बाद कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को उसके 'सत्ता के अहंकार' के लिये सबक सिखाया है। बता दें कि इन सभी जगहों पर सोमवार को मतदान हुआ था। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की कालियागंज और खड़गपुर सदर और करीमपुर सीट पर जीत दर्ज की है।


पश्चिम बंगाल में सबसे चौंकाने वाला परिणाम खड़गपुर सदर सीट से रहा है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटें जीतने वाली बीजेपी के विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा को तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार ने हराकर भगवा पार्टी से यह सीट छीन ली। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि प्रदीप सरकार ने बीजेपी उम्मीदवार को 20788 मतों के अंतर से हराया। खड़गपुर सदर सीट पर बीजेपी की हार पार्टी के लिए एक झटका है जिसके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले वहां से विधायक थे। खड़गपुर सदर मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाला एक विधानसभा क्षेत्र है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बिमलेंदु सिन्हा रॉय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार को 24,073 मतों से हराकर करीमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीता। उन्होंने इस सीट पर अपनी पार्टी का कब्जा बरकरार रखा।


तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने पिछले विधानसभा चुनाव में करीमपुर सीट पर जीत दर्ज की थी, बाद में वह कृष्णानगर लोकसभा सीट से निर्वाचित हो गईं। तृणमूल कांग्रेस के तपन देव सिन्हा ने बेहद नजदीकी मुकाबले में कालियागंज सीट जीत ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कमल चंद्र सरकार को 2418 वोटों से हराया। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के परमथनाथ रॉय ने जीत दर्ज की थी। पार्टी ने उनकी पुत्री धृताश्री को मैदान में उतारा था जो इस उपचुनाव में तीसरे नम्बर पर रहीं।  कालियागंज रायगंज लोकसभा क्षेत्र में तहत आने वाला एक विधानसभा क्षेत्र है। जहां से बीजेपी ने कुछ ही महीने पहले जीत दर्ज की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में पार्टी की जीत का श्रेय राज्य की जनता को देते हुए कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को उसके सत्ता के अहंकार के लिये सबक सिखाया है। उन्होंने कहा हम इस जीत को बंगाल के लोगों को समर्पित करते हैं। बीजेपी को सत्ता के अहंकार और बंगाल के लोगों का अपमान करने के लिए सबक मिला है। उन्होंने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस स्वयं को मजबूत करने की बजाय बीजेपी की पश्चिम बंगाल में 'मदद' कर रही हैं। वहीं देहरादून से प्राप्त खबर के अनुसार बीजेपी ने उत्तराखंड में पिथौरागढ़ सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। बीजेपी उम्मीदवार ने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को 3000 से अधिक वोटों से हरा दिया।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...