सोमवार, 18 नवंबर 2019

मेयर चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी बीजेपी

मुंबई के मेयर चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी बीजेपी


मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई में मेयर पद के चुनाव के लिए शिवसेना के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। बीजेपी का मानना है कि चूंकि इसके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है इसलिए मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा करने का कोई मतलब नहीं है। मुंबई में 22 नवंबर को मेयर का चुनाव है। बीजेपी नेता मनोज कोटक ने कहा, "बीजेपी शिवसेना के खिलाफ मेयर कैंडिडेट नहीं उतारेगी, क्योंकि निगम में हमारे पास समर्थन नहीं है."जब बीजेपी नेता से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी मेयर पद के लिए शिवसेना को समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व लेगी। वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। कांग्रेस नेता रवि राजा ने कहा कि इस बाबत कांग्रेस को आलाकमान से आदेश का इंतजार है।


कांग्रेस से जब पूछा गया कि क्या वो मेयर चुनाव में शिवसेना के खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारेगी, इस पर उन्होंने कहा कि 3 बजे कांग्रेस के पार्षदों की बैठक है, इस बैठक में इस पर विचार किया जाएगा, हालांकि अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान ही लेगी। 2017 में जब बृहन्मुंबई महानगर पालिका का चुनाव हुआ था बीजेपी ने शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महादेश्वर का समर्थन किया था। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी बृहन्मुंबई महानगर पालिका नेता प्रतिपक्ष का चुनाव लड़ सकती है। विपक्ष में आने के बाद बीजेपी के पास शिवसेना की खुली आलोचना का हक होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...