रविवार, 24 नवंबर 2019

दलित-पिछड़ा मतदाता चिंतित ?

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़! जारी आंकड़ों पर अध्यन से सामने आया है कि इस बार हरियाणा में कुल एक करोड़ 18 लाख 86 हज़ार 217 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया l इनमें से बीजेपी को सर्वाधिक 45 लाख 69 हज़ार 16 मत मिले l जो कुल मतदान का 37 .8 % है l उसके बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस को 35 लाख 15 हज़ार 498 मत मिले जो कुल मतदान का 28 .53 % बनता है l तीसरे स्थान पर रही जेजेपी को कुल 18 लाख 58 हज़ार 33 मत मिले जो मतदान के 15 .8 % होते हैं l यहाँ ये भी बता दें कि इस बार निर्दलीय जीत क़र आये 7 उम्मीदवारों को भी 11 लाख 29 हज़ार 942 मत मिले हैं l इनेलो को कुल 305,486 मत पड़े जो कुल मतों का 2 .48 % व हलोपा को 81,641 और शिरोमणि अकाली दल को 47,336 मत मिले l इन तीनों ही दलों का एक एक विधायक भी विधान सभा पहुंचा l इस लिए इन सब मतों की उपयोगिता विधान सभा में किसी न किसी रूप में जरूर दिखाई देगी l
लेकिन लोकतंत्र का एक पहलू ये भी है कि तकरीबन 15 प्रतिशत मतदाताओं का कोई प्रतिनिधि या दल विधान सभा की दहलीज नहीं देख पाया l ऐसे में इन मतदाताओं की पैरवी भी विधान सभा में होती नहीं दिख रही l क्यूंकि दलितों कि रक्षक कहे जाने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को प्रदेश में मतदाताओं ने 5 लाख 18 हज़ार 812 मत दिए, जो कुल मतों का 4 .21 % बनता है l दुर्भाग्य से दलितों की इस पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनावी इम्तिहान पास न क़र पाया l अपने आपको पिछड़ों का मसीहा स्थापित करने के फ़िराक में समाज के तने बने को तोड़ने के आरोपों से घिरे राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी
विधान सभा की दहलीज नहीं देख पाई l खुद सुप्रीमो भी गोहाना से चुनाव हर गए l लोसुपा को कुल एक लाख 54 हज़ार 555 मत मिले जो कुल मतों के 1.25 % हैं l इसी तरह AAP को 59 हज़ार 839 मत मिले l एनसीपी को मात्र 2564 मत मिले, सीपीआई को 3944 व सीपीएम को 8744 मत मिले l यह एक बात और बतादें कि किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को पसंद न करने वाले मतदाताओं की संख्या 65 हज़ार 270 है l जो कुल मतदताओं की 0.53% के बराबर है
इस तरह बसपा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, AAP, सीपीआई, सीपीएम व नोटा के निशान पर बटन दबाने वाले मतदाता की संख्या को जोड़ करदें तो यह संख्या कुल 8 लाख 13 हज़ार 728 बनती है l इन सब के वोट को मिला कर कुल मतों का 14.6 % है जो सत्ता में भागीदार बन उप मुख़्यमंत्रीके पद पर विराजे दुष्यंत चौटाला के दल जेजेपी से मात्र 1.2 % कम है l गौरतलब हो कि जेजेपी को कुल मतों का 15 .8 % मत ही मिला है l ऐसे में ये मतदाता खासकर दलित और पिछड़े वर्ग से जुड़े मतदाता चिंतित जरूर हैं पर शिकायत करें भी तो किस से !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...