रविवार, 24 नवंबर 2019

भाग रहे विधायक को पकड़ लाए 'शिवसैनिक'

राणा ओबरॉय
भागने की कोशिश करने वाले विधायक को शिवसैनिक पकड़ कर लाये वापिस
मुंबई! महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार सुबह अचानक हुए बड़े उलटफेर ने राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया है। वहीं महाराष्ट्र में नाटकीय ढंग से शुक्रवार सुबह देवेंद्र फडणवीस और एनसापी नेता अजित पवार के शपथ लेने के बाद से शिवसेना कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।इसको बाद से शिवसेना के कार्यकर्ता सक्रिय हो गये हैं। वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फडणवीस सरकार का 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।इस बीच खबर है कि एनसीपी विधायक संग्राम जगताप शनिवार देर रात यह कहकर होटल से बाहर निकले कि वो टहलने जा रहे हैं लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी भी वहां पहुंच गई। इसे देखते हुए शिवसेना नेता उन्हें वापस होटल के अंदर ले गए। बता दें कि एनसीपी ने अपने विधायकों को पवई के होटल रेनेसां में ठहराया है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का कहना है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का मौका ना दिया जाए। साथ ही एनसीपी ने अपने साथ 144 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कहा कि अजित पवार के साथ सिर्फ 2-3 विधायक हैं। अचानक सरकार गठन का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है जहां रविवार 11.30 बजे सुनवाई होनी है।दूसरी तरफ महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने के बाद शनिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मुंबई के एक होटल में अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजित पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।एनसीपी ने इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...