रविवार, 24 नवंबर 2019

आबकारी विभाग-पुलिस ने पकड़ी, अवैध शराब

अविनाश श्रीवास्तव


डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण एक्शन में


गाजियाबाद ! 32 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज, मुलजिम को किया गया गिरफ्तार! जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एस एस पी सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन में अवैध/तस्करी की शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता रंगनानी व उनकी टीम ने साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में भोपुरा सिकंदरपुर एयरपोर्ट के मोड से, एक ट्रक संख्या-PB 13 BB-9398, जिसमें इंपिरियल ब्लू, ऑफिसर्स च्वाईस एवं कसीनो प्राइड ब्रांड के 655 पेटी (5839.56 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन हरियाणा रखे थे! चालक अभियुक्त सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह ग्राम चूरचक जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर, उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 63 /72 तथा IPC की धारा 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब का अनुमानित बाज़ारु मूल्य 32,00,000/- है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से जनपद में अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत यह बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अवैध शराब का धंधा करने व्यक्तियों का आह्वान किया है कि यदि कहीं पर भी अवैध शराब का धंधा पकड़ा जाएगा! तो इसी प्रकार से कठोरतम कार्यवाही संबंधित के विरूद्घ की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...