शनिवार, 30 नवंबर 2019

नेपाल के भैरहवां मैं रक्तदान कार्यक्रम संपन्न

नेपाल, भैरहवां में रक्तदान कार्यक्रम संपन्न
भैरहवा। रुपन्देही जिले के भैरहवा सिद्धार्थ नगर पालिका वार्ड नंबर 4 हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीबुद्ध सामुदायिक सेवा समाज तथा सामुदायिक प्रहरी केंद्र 4,6,10, 11 द्वारा परिचयात्मक एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहन आचार्य विशिष्ट अतिथि सामुदायिक अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद रौनियार रहे। प्रमुख अतिथि श्रीआचार्य ने कहा की विगत 13 वर्षों से लगातार बुद्ध सामुदायिक केंद्र के पदाधिकारी द्वारा समाज के प्रति निरन्तर दुख सुख के साथ 24 घंटा सेवा के साथ एक दूसरे की जान बचाने के लिए एक बड़ा कार्य रक्त देकर किया जा रहा है। उन्होने कहा रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जिससे एक दूसरे की जान रक्त दान देकर बचाया जा सकता है।
समुदाय के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद रौनियार को मैं हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं, कि ऐसे नेक कार्य कर रहे हैं अपने लिए नहीं की दूसरो की जिंदगी बचाने के लिए मैं सामुदायिक के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वड़ा नंबर 4 अध्यक्ष भोला यादव मायादेवी चैरिटेबल अध्यक्ष रवि कुमार रौनियार ,वडा नंबर 6 अध्यक्ष विरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव , विजयनाथ धवल, रेडक्रश अध्यक्ष रुपन्देही दीपक क्षेत्री, विजया क्षेत्री, समाजसेवी मिलन बस्नेत, दुर्गा गुप्ता ,बि.एन .गुप्ता प्रितम रौनियार ,मनोज अग्रहरि ,गोपाल उपाध्याय ,शैलेश उपाध्याय, तालकेस्वर कांदू, पिपरहिया चौकी इंचार्ज डीबी थापा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, गणेश गुप्ता, शिव सागर जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, एवम् कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण यादव एवम् कार्यक्रम संचालक सामुदायिक सचिव श्रीराम गुप्ता लगायत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...