शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा

एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने आज वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा की
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को वाराणसी पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों संग शहर के क्राइम और आवश्यकता के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान गृहसचिव ने वाराणसी में तीन नए थानों की संस्तुति की।  इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक के आईटीएमएस सुविधा के अंतर्गत सभी ट्रैफिक कैमरों की नज़दीकी थानों पर एक्सेज़ पॉइंट देने की बात कही। गृह सचिव ने कहा कि हम क्राइम फ्री और करप्शन फ्री पुलिसिंग की और बढ़ रहे हैं।
इस दौरान तय हुआ कि वाराणसी में क्राइम पर करने को कंट्रोल करने के लिए तीन नए थाने बनेगे।
चितईपुर, बजरडीहा और पांडेयपुर थाने की संस्तुति .
वाराणसी में नहीं बढ़ा है क्राइम, यहां इंसिडेंट बढ़ा है।
आईटीएमएस सुविधा के हाई पावर कैमरों का एक्सेज़ अब थानों को भी मिलेगा। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के लिए जगह नहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...