सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

शिवसेना ने आलाकमान से लिखित मांगा

मुंबई ! हरियाणा में नाटकीय ढंग से सरकार के गठन के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक का दौर चल रहा है ।दिवाली के अगले दिन महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है और इसी के साथ सत्ता को लेकर संघर्ष भी शुरू हो चुका है ।सोमवार सुबह शिवसेना और फिर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अलग-अलग राज्यपाल से मुलाक़ात की । शिवसेना नेता की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे।दोनों मुलाकातों की जानकारी खुद राज्यपाल भवन ने भी दी है, और इसे दिवाली के मौके पर औपचारिक मुलाकात बताया है।


50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है शिवसेना ।


शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा आलाकमान को पत्र लिखकर लिखित में आश्वासन मांगा है। उनका कहना है कि वह 50-50 फॉर्मूले के तहत ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद के लिये भाजपा से लिखित में आश्वासन चाहते हैं ।हरियाणा में चौटाला को महत्वपूर्ण पद देने के बाद शिवसेना के नेता और समर्थक इस मांग को जायज भी ठहरा रहे हैं । चुनाव के पहले भाजपा को लगता था कि वह अपने दम पर बहुमत के लिये 145 सीटें जीत लेगी और उसे शिवसेना का साथ लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।


मगर नतीजे बीजेपी आकांक्षाओं के बिल्कुल विपरीत रहे हैं।राजनीतिक जानकारों के बीच में ऐसी चर्चा है कि फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुनते ही वह सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे । फिर बेशक शिवसेना उसका समर्थन करे या ना करें।


जानकारों का मानना है कि ऐसे हालात में सरकार गठन में एनसीपी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है । ऐसे में शरद पवार बीजेपी या शिवसेना में जिसके साथ खड़े हो जाएं तो सत्ता के सिंहासन पर उसका कब्जा हो सकता है ।


इसके बावजूद शरद पवार से लेकर एनसीपी के तमाम नेता सरकार बनाने से ज्यादा विपक्ष में बैठने को लेकर सहमत हैं । अब एनसीपी अगर अपने स्टैंड पर कायम रहती है तो शिवसेना से पास बीजेपी के साथ सरकार बनाने के सिवा कोई और विकल्प नहीं बचेगा । आपको बता दें कि महाराष्ट्र में जनता ने एक बार फिर शिवसेना-बीजेपी को बहुमत से चुना है । महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें, जबकि कांग्रेस-एनसीपी और इसके दूसरे सहयोगियों ने 117 सीटें जीतने में सफलता प्राप्त की है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...