शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

सचिवालय कर्मचारी छठी मंजिल से कूदा

राणा ओबराय
पंजाब सचिवालय चण्डीगढ़ के कर्मचारी ने छटी मंजिल से कूद कर दी जान
चंडीगढ़। पंजाब सचिवालय में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फाइनेंशियल कमिश्नर ऑफिस के रिकॉर्ड ब्रांच के सुपरवाइजर ने बिल्डिंग की 6वीं मंजिल से नीचे की ओर छलांग लगा दी|घटनाक्रम की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुपरवाइजर को लहूलुहान हालत में सेक्टर-16 के अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुपरवाइजर को मृत करार दिया|मृतक की पहचान परमजीत सिंह के तौर पर हुई है।मौके पर पहुंची सेक्टर-3 थाना की पुलिस ने परमजीत सिंह के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है और आगे की बनती कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतक परमजीत सिंह सेक्टर 23 के मकान नंबर 2252 सरकारी निवास में अपने परिवार के साथ रहता था|शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-1 स्थित सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूद गया।


मृतक परमजीत सिंह के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद


सुसाइड नोट के अनुसार, वह कुछ समय से बीमार चल रहा था, जिसके चलते वह परेशान रहता था। परमजीत सिंह ने अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार ठहराया है।परमजीत सिंह ने अपने अधिकारियो से मांग की है कि उसकी पेंशन का सारा पैसा उसके परिजनों को दे दिया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...