सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

राष्ट्रीय स्वयंसेवक का पथ भ्रमण संपन्न

संजय सोनी
रतनपुर! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव आज सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर मे दिव्यकांतदास महराज के मुख्य आथित्य मे,संपन्न हुआ,उत्सव में मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह गोवर्धन देवांगन रहे।विदित हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर होने वाले इस आयोजन मे कोटा विकासखंड के विभिन्न स्थानों से आये सैकड़ों स्वयंसेवको ने शासकीय कन्या उ.मा. वि.से पथ संचलन के माध्यम से नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुये सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे,पथ संचलन के दौरान हिंदुत्व धर्म के रक्षार्थ नारे नगर में चहुओर गुंजायमान रहे ,
आयोजन स्थल सरस्वती शिशु मंदिर में मुख्य अतिथि महंत दिव्यकांतदास ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा की संघ का कार्य समाज की सेवा एवं हिन्दूत्व की रक्षार्थ बनी है समाज के विभिन्न भागो मे होने वाली आपदाओं मे पीडीत लोगों की सेवा के लिए संघ हमेशा आगे रहता है,इस देश की जनता सुखी हो राष्ट्र का विकास हो यही चिंता संघ की रहती है।



मुख्य वक्ता गोवर्धन जी ने कहा की संघ आज 94वर्ष का होनेवाला है ऐसे मे हम सबकी महती जिम्मेदारी बनती है की देश की सेवा के लिए हिन्दूत्व की रक्षा के लिए संघ के कार्यो को जाने व समझे,संघ की मूल भावना ही यही की” तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे” शिक्षक मृत्युंजय यादव ने गीत प्रस्तुत किया।खंड संघचालक पंडित रामकृष्ण तिवारी ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विभाग सह कार्यवाह संतोष यादव ,जिला प्रचारक नकुल जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ के पूर्व पथ संचलन कर सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे स्वयंसेवको का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प वर्षा एवं आरती करके हार्दिक स्वागत किया गया, मूसलाधार बरसते पानी में भी स्वयंसेवक मैदान में बैठे रहे,व पूरी तन्मयता एवं अनुशासन के साथ वक्ताओं के विचारों को सुनते रहें,इस अवसर पर नगर संघचालक माणिक लाल सोनी, कोटा से वेंकट अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष लखनलाल पैकरा ,सरस्वती शिशु मंदिर के कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, पूर्व एल्डरमैन रोहणी बैसवाड़े, प्रशांत अग्रवाल, राजू शर्मा, लवकुश कश्यप,चंदू जायसवाल, भानू कश्यप, मूलचंद जायसवाल,डाँ.जय चंदेल, सहित बड़ी संख्या मे स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...