गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

पिछड़ा कश्मीर मुख्यधारा में आएगा

नई दिल्ली। कश्मीर पूरी तरह बदल जाएगा। कल से कश्मीर दो हिस्सों में बंट जाएगा जम्मू और कश्मीर व लद्दाख। दोनों ही जगह कल से लेफ्टिनेंट गवर्नर काम करना शुरू कर देंगे और बहुत से नए कानून लागू हो जाएंगे। सबसे बड़ी बात हिंदी वहां की पहली भाषा होगी। अब तक वहां उर्दू अधिकृत भाषा थी। नरेंद्र मोदी सरकार ने 370 हटाने के साथ ही वहां आधार जैसे कानून लागू करने की दिशा में पहला कदम उठा दिया था। अब वहां एक झंडा होगा और एक संविधान। नरेंद्र मोदी की सरकार का यह कदम हालांकि विपक्ष को नहीं भाया था लेकिन आम कश्मीरी अब तक इससे सहमत ही नजर आता है। घाटी में चल रही पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर भी अब पूरी तरह नकेल कसी जा सकेगी। और कश्मीर के अलगाववादी की भट्टी पर रोटी सेकने वाले नेताओं की सुविधाओं का भी खात्मा हो सकेगा। कश्मीर की तकदीर अब बदल जाएगी। अब कश्मीर स्वर्ग बनने की ओर अपने कदम बढ़ाएगा। और वहां की जमीन पर हिंदुस्तान का कोई भी आदमी अपना हक जता सकेगा। सारे नए कानून के लागू होते ही कश्मीर हिंदुस्तान की मुख्यधारा में लौट आएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...